kosis karne walo ki kabhi har nhi hoti by Harivansh Rai Bachchan poem in hindi कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
                                                     - हरिवंशराय बच्चन

Comments

  1. veri nice super poem in हरिवंशराय बच्चन very nice

    more...story of father Click

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हर पिता यह याद रखे ,father forgets in hindi by w. livingston larned

लोक व्यवहार पुस्तक How to Win Friends and Influcnce people by Dale Carnegie book in hindi summary